Homeराजनीतीभारत के मानचित्र विवाद पर भाजपा का पलटवार, कांग्रेस को नई मुस्लिम...

भारत के मानचित्र विवाद पर भाजपा का पलटवार, कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग करार दिया 

बेलगावी । कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने वाली है। इसके पहले वहां नेताओं के स्वागत में पोस्टर और बैनर लगे हैं, इस लेकर विवाद छिड़ गया है। आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैनरों और फ्लेक्स में भारत के मानचित्र को विकृत रूप में दिखाया है। बेलगावी शहर के प्रवेश द्वार पर लगाए गए इन बैनरों में जो भारत का मानचित्र छपा है, उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अक्साई चिन का क्षेत्र गायब किया गया है। भाजपा ने मामले पर तीखा पलटवार कर कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग करार दिया है।
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में बैठक होने होने वाली है। कांग्रेस पार्टी इस साल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्र की शताब्दी वर्ष के तौर पर मना रही है, जिसकी स्थापना 1924 में हुई थी। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe