Homeदेशमाता-पिता की खुदकुशी का कारण बनी ट्रांसजेंडर से शादी की जिद, पुलिस...

माता-पिता की खुदकुशी का कारण बनी ट्रांसजेंडर से शादी की जिद, पुलिस कर रही जांच

आंध्र प्रदेश के नंदयाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ट्रांसजेंडर से शादी करने की जिद पर अड़े युवक के माता-पिता ने सुसाइड कर ली. वह अपने बेटे की जिद से परेशान थे. पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की शुरूआती जांच में ट्रांसजेंडर द्वारा दंपति को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और पैसे मांगने का मामला सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक, नंदयाल जिले में सुनील कुमार द्वारा ट्रांसजेंडर से शादी करने की जिद कर रहा था. इससे उसके माता-पिता परेशान थे. बेटे की हरकत से दुखी होकर उन्होंने कथित तौर पर खुदकुशी कि. सुनील कुमार पिछले तीन वर्षों से ट्रांसजेंडर के संपर्क में था. उसने ट्रांसजेंडर के डेढ़ लाख रुपये खर्च कर दिए थे.

नंदयाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुनील कुमार के पिता सुब्बा रायडू और मां सरस्वती ने खुदकुशी की है. उनका बेटा सुनील कुमार पिछले तीन वर्षों से स्थानीय ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ा हुआ था, जिसको लेकर हुए विवाद के बाद उसके माता-पिता ने कि सुसाइड. पुलिस ने बताया कि सुनील तीन वर्षों से एक ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में था. वह किसी भी युवती से शादी नहीं करना चाह रहा था. वह ट्रांसजेंडर के साथ ही रहने इच्छुक था.

खर्च कर दिए थे 1.5 लाख रुपये
इस वजह से सुनील की उसके माता पिता से विवाद होता था. पुलिस ने बताया कि सुनील ने भी पहले इस मामले को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस जांच में पता चला कि सुनील ने ट्रांसजेंडरों के 1.5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे, जिसके बाद ट्रांसजेंडर उसके माता-पिता से ये रकम मांगने लगे और धमकी देने लगे. सुनील ने पुलिस को बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने उसके माता-पिता को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया था. पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe