Homeराज्यछत्तीसगढ़नकली पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप पर लूट, एक नाबालिग समेत दो आरोपि...

नकली पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप पर लूट, एक नाबालिग समेत दो आरोपि गिरफ्तार

भिलाई: नंदिनी थाना अंतर्गत मेड़सरा स्थित बोथरा पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 हजार रुपए नकद और एक बाइक जब्त की है। पुलिस इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

एएसपी वेदव्रत सिरमौर ने बताया कि 19 फरवरी को बोथरा पेट्रोल पंप पर चार युवक बाइक और स्कूटर पर पहुंचे और पंप कर्मचारियों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर नंदिनी थाना और एसीसीयू की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त की जा रही थी। इसी बीच नंदिनी टीआई मनीष शर्मा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली। वह काले रंग की स्कूटर पर ग्राम कोड़िया में घूम रहा है। दो-तीन दिनों से उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। टीआई ने अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर दबिश दी और आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने तीन और आरोपियों के नाम बताए। दूसरा आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो फरार:

एएसपी ने बताया कि लूट के मामले में एसीसीयू की टीम गांव के आसपास सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवराज यादव को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया।इस मामले में फरार आरोपी बलदाऊ यादव और बंटी यादव की तलाश की जा रही है।

नशे की लत पूरी करने के लिए की थी लूट

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं। वे काले और लाल रंग के दोपहिया वाहन से घूमते हैं। वे शराब पार्टी करना चाहते थे। इसी को पूरा करने के लिए उन्होंने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe