Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, छह लोग...

छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, छह लोग पहले ही पकड़े

राजनांदगांव।

राजनांदगांव जिले में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई की है, जिसमें एक महिला अभ्यर्थी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अनुचित तरीके से इवेंट में आर्थिक लालच देने वाले अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजनांदगांव जिले के आठवीं बटालियन में पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया पिछले 16 नवंबर 2024 से जारी है, वहीं भर्ती प्रक्रिया में कुछ दिन पूर्व गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद पूरे मामले में लालबाग थाने पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पुलिस आरक्षक पुरुष दो महिला आरक्षक और दो तकनीकी टीम के सदस्य हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए एक महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल चैटिंग सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर पूरी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ तकनीकी आधार और अन्य सबूत के आधार पर एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले में जांच जारी है। इसमें कुछ साक्ष्य मिले हैं और 20000 रुपये देकर नंबर बढ़ाने की बात सामने आ रही है। इस आधार पर महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल में भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी राजनांदगांव पुलिस द्वारा की जा चुकी है, लगातार गिरफ्तारी का कार्य जारी है सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस आरक्षक भर्ती निष्पक्ष तरीके से हो इसको लेकर लगातार कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe