Homeदेश31 दिसंबर को पूरी रात खुला रहेगा साईं समाधि मंदिर

31 दिसंबर को पूरी रात खुला रहेगा साईं समाधि मंदिर

शिरडी। क्रिसमस का जश्न मनाने, मौजूदा साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए साईंबाबा संस्थान की ओर से शिरडी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए 31 दिसंबर को साईं समाधि मंदिर दर्शन के लिए पूरी रात खुला रखा जाएगा। यह जानकारी संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब कोलेकर ने दी है। दरअसल हर साल क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान भक्त बड़ी संख्या में साईं बाबा के दर्शन करने, मौजूदा साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने के लिए शिरडी आते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब कोलेकर ने बताया कि शिरडी साईं समाधि मंदिर को दर्शन के लिए इस उद्देश्य से खुला रखा जाएगा कि आने वाले सभी भक्त साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर सकें। इस बीच 31 दिसंबर को शेजारती और 1 जनवरी (नववर्ष 2025) को काकड़ आरती नहीं होगी। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की भीड़ के कारण वाहन पूजा 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक यानि 7 दिनों के लिए बंद रहेगी। क्रिसमस अवकाश अवधि के दौरान श्री सैस्त्यव्रत पूजा, अभिषेक पूजा जारी रहेगी। कोलेकर ने यह भी कहा कि मुख्य बात यह है कि मंदिर और उसके परिसर में पटाखे और संगीत वाद्ययंत्र बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोलेकर ने साईं भक्तों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से इन नियमों का पालन किया जाना चाहिए। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब कोलेकर, संस्थान के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभागों के प्रमुख और सभी कर्मचारी इस महोत्सव के सफल समापन के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। छुट्टियों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए साईं संस्था भक्तों के दर्शन की सुविधा के लिए विभिन्न उपाय लागू कर रही है। इसलिए श्रद्धालु 31 दिसंबर को रात में भी साईं बाबा के समाधि का दर्शन कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe