Homeराजनीतीहरियाणा में 16 विधानसभा सीटों पर रहा नजदीकी मुकाबला 

हरियाणा में 16 विधानसभा सीटों पर रहा नजदीकी मुकाबला 

नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर चुनाव की तरह इस बार भी कुछ उम्‍मीदवार ऐसे हैं, जिन्‍होंने चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत की लेकिन बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस चुनाव में सबसे कम वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भाजपा नाम है। हरियाणा की हॉट सीट उचाना कलां से भाजपा उम्‍मीदवार ने महज 32 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं नजदीकी मुकाबले में डूबने वाली चुनावी कश्‍ती कांग्रेस उम्‍मीदवार की है। उचाना कलां में मुकाबला बेहद दिलचस्‍प रहा। यहां पर दिग्‍गज नेताओं पूर्व उप मुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह को हार झेलनी पड़ी है। दुष्‍यंत चौटाला यहां पर पांचवे स्‍थान पर रहे और उनकी जमानत जब्‍त हो गई। उचाना कलां से देवेंद्र अत्रि ने जीत दर्ज की है और उन्‍होंने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता बृजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया है।  इसके साथ ही सबसे नजदीकी मुकाबले वाली दूसरी सीट डबवाली है, जहां पर इंडियन नेशनल लोकदल के आदित्‍य देवीलाल ने कांग्रेस के अमित सिहाग को 610 वोटों से शिकस्‍त दी है। लुहारू से राजबीर फरटिया ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जयप्रकाश दलाल को नजदीकी मुकाबले में 792 वोटों से हरा दिया। पांच सीटें ऐसी हैं, जहां एक प्रतिशत  वोट से भी कम के अंतर से जीत-हार तय हुई है। इनमें उचाना कलां, डबवाली, लुहारू, आदमपुर और सधोरा की सीट है। इनमें से तीन सीटों पर एक हजार वोटों के अंतर से भी कम के मतों से हार-जीत तय हुई है। कुल 16 सीटों पर  हार-जीत का अंतर 4200 वोट से कम रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe