Homeराजनीतीहरियाणा चुनाव: इतनी जल्दी किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचना अच्छा नहीं: शैलजा

हरियाणा चुनाव: इतनी जल्दी किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचना अच्छा नहीं: शैलजा

चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने मंगलवार को दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत होगी। उनसे शुरुआती रुझानों में पिछड़ने की वजह पूछी तो उन्होंने कि कोई नहीं पिछड़ रहा है। राहुल गांधी की रहनुमाई में हम लोग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचना अच्छा नहीं है। कुछ भी हो सकता है। अभी किसी को भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। मैं दावे के साथ कहती हूं कि अंतिम नतीजे कांग्रेस के पक्ष में ही आएंगे। कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। वहीं बीजेपी के आरोप कांग्रेस हारने के बाद बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ का राग अलापेगी। इस आरोप पर शैलजा ने कहा कि आप देखिएगा कि कुछ देर बाद बीजेपी भी राग अलापेगी। इन लोगों को प्रदेश में हार का मुंह देखना होगा। इन लोगों के पास जनता को दिखाने के लिए कुछ नहीं है। इस बीच जब उनसे सीएम फेस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा  राहुल गांधी की रहनुमाई में सभी मिलकर चुनाव लड़ा है। दरअसल, शैलजा से सवाल किया गया था कि अगर आप सीएम पद की उम्मीदवार होती, तो आज कांग्रेस को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।
बता दें कि हरियाणा के शुरुआती रुझानों के बीच कांग्रेस के खेमे में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई, जब बीजेपी को पछाड़कर कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही थी, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई। बीजेपी आगे निकल गई, कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है। इससे पहले, जब कांग्रेस की ओर रुझान जाते देख कांग्रेस कार्यालयों में ढोल नगाड़े बजने लगे और लोग एक-दूसरे को मिठाइयां तक खिलाते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe