Homeदेशगैंगरेप पीड़िता से लूटे गए मोबाइल ने पुलिस को पहुंचाया आरोपियों तक,...

गैंगरेप पीड़िता से लूटे गए मोबाइल ने पुलिस को पहुंचाया आरोपियों तक, पांच गिरफ्तार

वडोदरा | नवरात्रि की दूसरी रात वडोदरा से सटे भायली में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| गैंगरेप पीड़िता के लूटे गए मोबाइल से किए गए एक कॉल ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने की राह आसान बना दी| वडोदरा पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीएनएस 2023 और पोक्सो एक्ट 2012 की धाराओं के तहत आरोपियों के मामला दर्ज किया गया है| वडोदरा पुलिस ने घटना के महज 48 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| जांच के दौरान घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्य जैसे टूटे हुए धूप के चश्मे और पीड़िता का विवरण तथा पीड़िता से लूटे गए मोबाइल से किये गए एक कॉल ने पूरे मामले को सुलझाने में मदद की। वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने कहा है कि मोबाइल सीडीआर, सीसीटीवी कैमरा फुटेज और मोटर साइकिल नंबर और आरोपियों के विवरण के आधार पर वे तीन आरोपियों का पता लगाने पुलिस को सफलता मिली। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 36 वर्षीय अल्ताफ बंजारा, 26 वर्षीय शाहरुख बंजारा और 27 वर्षीय मुन्ना अब्बास बंजारा समेत तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं| जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी 10 साल पहले वडोदरा आए थे. ये लोग निर्माण कार्य में पीओपी का काम कर रहे थे| आरोपियों ने 4 अक्टूबर को भायली में गैंगरेप की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़ित नाबालिग लड़की अपने बचपन के साथ के साथ बैठी थी| गिरफ्तार आरोपियों को वडोदरा शहर पुलिस ग्रामीण पुलिस को सौंपेगी और वही आगे की जांच करेगी| इस मामले में दो अन्य आरोपी सैफअली बंजारा, अजमल सत्तार बंजारा से भी ग्रामीण पुलिस पूछताछ करेगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe