Homeविदेशमिस्र ने इजराइल को चेताया, मध्य पूर्व में छिड़ सकता है क्षेत्रीय...

मिस्र ने इजराइल को चेताया, मध्य पूर्व में छिड़ सकता है क्षेत्रीय युद्ध 

काहिरा। मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबौली ने इजराइल की एकतरफा कार्रवाइयों पर चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि इससे मध्य पूर्व में व्यापक क्षेत्रीय युद्ध छिड़ सकता है। उन्होंने मंगलवार को हुई घटनाओं को खतरनाक बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और प्रभावशाली शक्तियों से इसमें तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए युद्ध विराम की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मुस्तफा ने विशेष रूप से लेबनान में इजराइल की आक्रामकता की आलोचना की और लेबनान की संप्रभुता को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को खारिज किया है। मिस्र की कैबिनेट ने भी गाजा पट्टी और लेबनान में युद्ध विराम की अपील करते हुए इसे तनाव कम करने का एक अहम कदम बताया है। बता  दें मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला किया था। इसके जवाब में, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजराइल ने हाल ही में लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी सैन्य अभियान शुरू किया है। इस कार्रवाई के तहत इजराइल ने लेबनान में हवाई हमलों को भी तेज कर दिया है जिससे पूरे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe