Homeराज्यमध्यप्रदेशशक्ति की भक्ति का पर्व... सज गए मां के दरबार... रोशनी से...

शक्ति की भक्ति का पर्व… सज गए मां के दरबार… रोशनी से जगमगाए पंडाल

भोपाल। शक्ति की भक्ति का पर्व  शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाएगी। गुरूवार को अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
नवरात्रि के पहले दिन गुरूवार को शुभ मुहूर्त में घटस्थापना कर दुर्गा मां का आवाहन किया जाएगा और फिर भक्तिभाव से  9 दिनों तक अखंड ज्योत भी प्रज्जवलित की जाएगी । अभिजीत मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है। दिन में 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच कभी भी घटस्थापना कर सकते हैं। दोपहर में 47 मिनट का शुभ समय घटस्थापना के लिए मिलेगा। श्रद्धालु मां को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों का उपवास भी रखेंगे। गुरूवार को नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित रहेगा। मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करने से माता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर मनोकामना पूरी होती है। पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को आधी रात शुरू होगी। यह तिथि 4 अक्टूबर को तडक़े सुबह 02 बजकर 58 मिनट तक मान्य रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर को होगा।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe