Homeराज्यमध्यप्रदेशसोडा कास्टिक यूनिट में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव,स्थानीय जनों में भगदड़,...

सोडा कास्टिक यूनिट में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव,स्थानीय जनों में भगदड़, प्रशासन मौजूद

अमलाई/अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित सोडा कास्टिक यूनिट ओरिएंट पेपर मिल से क्लोरीन गैस का रिसाव लगभग साढ़े सात बजे शाम को हुआ। उद्योग के मुख्य द्वार के सामने  नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड नंबर 3 की आबादी में भगदड़ सी मच गई,क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण आंखों में जलन आंसू की तरह पानी का बहना,सांस का फूलना जैसी समस्या होने की लोगों द्वारा शिकायत की गई। हलांकि यह रिसाव कोई पहली बार नहीं महीने में एकाध बार गैस रिसाव की घटना यहां होती होती रहती है।आज  21 सितम्बर की शाम तकरीबन 7:30 बजे के करीब अचानक गैस का रिसाव हुआ जिसके कारण बसे हुए लोग अपने परिवार जनों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे और गैस का प्रभाव यहां कई घंटे तक जमीन की सतह पर बना रहा आनन फानन जानकारी लगने के बाद पुलिस व जिला प्रशासन के जिम्मेदार पहुंचे वहीं उद्योग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का सायरन न बजाते हुए चुप्पी साधे बैठे रहे और उद्योग के आसपास निवासरत लोग परेशान रहे। फिलहाल स्थिति काबू में हैं,अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe