Homeराज्यछत्तीसगढ़एमसीबी : विधायक मद से 40 जरूरतमंद हितग्राहियों को मिली 20-20 हजार...

एमसीबी : विधायक मद से 40 जरूरतमंद हितग्राहियों को मिली 20-20 हजार रुपये की मदद

एमसीबी

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 मनेन्द्रगढ़ में जनसंपर्क निधि (विधायक मद) से 8 लाख रुपये की राशि का वितरण किया। यह वितरण माननीय मंत्री श्याम बिहारी जासवाल की अनुशंसा पर किया गया है, जिसके तहत 40 हितग्राहियों को 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस धनराशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।

संयुक्त कलेक्टर के आदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत चिरमिरी, कोरिया कॉलरी, डोमनहिल, और अन्य क्षेत्रों के लाभार्थियों को सहायता दी गई।

 लाभार्थियों में जे. ईश्वर राव पिता/जे. राव, निवासी स्टेशन दुर्गा पुजा समिति चिरमिरी, विकाश कुमार, निवासी स्कूल ग्राउंड हल्दीबाड़ी, सभा शंकर पिता/पति बेहन लाल निवासी शनिचरी बाजार हल्दीबाडी चिरमिरी, अमित सिह पिता/पति अजय सिंह निवासी ओल्ड जी एम आफिस के पास हल्दीबाडी चिरमिरी, संजय घोष निवासी सरगुजा समिति हल्दीबाडी चिरमिरी, राधेश्याम पिता/दरसराम निवासी मोहनकालोनी चिरमिरी, समित देवनाथ निवासी हीरागीर दफाई पुजा समिति चिरमिरी, मां दुर्गा सेवा समिति निवासी वार्ड क.-14 एन.सी.पी. एच. हॉस्पिटल चिरमिरी, फणिन्द्र मिश्रा निवासी राधा कृष्ण मंदिर गोदरीपारा चिरमिरी, विश्वजीत भट्टाचार्य निवासी बंग समाज बी० टाईप के बाहर चिरमिरी, संजीव सिंह निवासी बी० टाईप के अन्दर चिरमिरी, संतोष कुमार मिश्रा निवासी उडिया स्कूल गोदरीपारा चिरमिरी, विनय प्रऊहा पिता/पति बिजय प्रऊहा निवासी चीफ हाउस गोदरीपारा चिरमिरी, संजय कुमार चौहान पिता/पति जय प्रकाश चौहान निवासी आजाद नगर गोदरीपारा चिरमिरी, शशिधर जायसवाल निवासी बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति चिरमिरी, प्रकाश कुमार शर्मा निवासी कुम्हार दफाई छोटा बाजार दुर्गा पूजा समिति चिरमिरी, ओम प्रकाश पटेल निवासी साई चौक छोटा बाजार चिरमिरी, अंबर सिंह निवासी बंगला स्कूल छोटा बाजार चिरमिरी, मयंक कुमार शाही निवासी गांधी ग्राउंड छोटा बाजार चिरमिरी, विक्रम सिंह पिता/पति संतोष कुमार निवासी दलगंजन दफाई चिरमिरी, संजय प्रसाद केशरी निवासी संकट मोचन डोमनहिल चिरमिरी, नंदलाल निवासी नेहरू कालोनी सोनामनी चिरमिरी, सुभोध पाण्डेय निवासी 20 नं. दफाई डोमनहिल चिरमिरी, राजीव बासुली निवासी बंगाली पंडाल डोमनहील चिरमिरी, मोती प्रधान निवासी मितवा नगर कोरिया कॉलरी चिरमिरी, रितेश कुमार निवासी मुर्तीपारा कोरिया कॉलरी चिरमिरी, रवि कुमार निवासी भगत दफाई कोरिया कॉलरी चिरमिरी, दीपक कुमार निवासी समिति दफाई कोरिया कॉलरी चिरमिरी, सतेन्द्र प्रसाद निवासी बाजारपारा कोरिया कॉलरी चिरमिरी, रंण कुमार निवासी बडा ग्राउड कोरिया कॉलरी चिरमिरी, विश्वजीत निवासी बंगालीपारा कोरिया कॉलरी चिरमिरी, तेज नारायण सिंह निवासी चौकी दफाई कोरिया कॉलरी चिरमिरी, अजय कुमार निवासी सेन्ट्रल बैंक के पास गेल्हापानी चिरमिरी, निराकार साशमल पता बरतुंगा चिरमिरी, न्यू दुर्गा पुजा समिति निवासी जी०एम०काम्पेक्स, नवयुवक दुर्गा पुजा समिति निवासी चिंताझोर पोड़ी, कुदन महाराज सागर दुर्गा पुजा समिति वेस्ट चिरमिरी, बबलु सोनकर निवासी बाजारपारा वेस्ट चिरमिरी, अमित कुमार चटर्जी दुर्गा पुजा समिति निवासी  तानसेन भवन जी०एम० कॉम्पेक्स और  श्रीमती पूजा पटेल पति राम कुमार निवासी  मनेन्द्रगढ़ को क्रमशः 20-20 हजार रुपए का आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe