Homeव्यापारसोने के दाम में 400 रुपये की बढ़त, चांदी की कीमतों में...

सोने के दाम में 400 रुपये की बढ़त, चांदी की कीमतों में भारी उछाल

अगर आप सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज पहले से ज्यादा जेब ढीली (Gold Silver Price Hike Today) करनी होगी. वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना शुक्रवार को 400 रुपये के करीब महंगा हो चुका है. वहीं चांदी की कीमतों में 600 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप आज सोना खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

सोना हुआ 400 रुपये तक महंगा

MCX यानी वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 13 सितंबर को जबरदस्त तेजी (Gold Price Hike)  देखने को मिल रही है. यह कल के मुकाबले 425 रुपये बढ़कर 73,249 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. गुरुवार को घरेलू बाजार में सोना 72,824 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतों में आई 800 रुपये की तेजी

सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में चांदी 667 रुपये महंगी होकर 87,762 रुपये पर पहुंच (Silver Price Hike) गई है. पिछले कारोबारी दिन चांदी घरेलू बाजार में 87,095 रुपये पर बंद हुई थी.

जानें प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने की कीमत

शुक्रवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. हम आपको 24-22-18 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

शहर का नाम 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 74,600 रुपये  68,400 रुपये 55,970 रुपये 
मुंबई 74,450 रुपये  68,250 रुपये  55,840 रुपये 
चेन्नई 74,450 रुपये 68,250 रुपये  55,840 रुपये 
कोलकाता 74,450 रुपये 68,250 रुपये  55,840 रुपये 
अहमदाबाद 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
लखनऊ 74,600 रुपये 68,400 रुपये  55,970 रुपये 
बेंगलुरू 74,450 रुपये 68,250 रुपये  55,840 रुपये 
पटना 74,500 रुपये 68,300 रुपये  55,880 रुपये 
हैदराबाद 74,450 रुपये 68,250 रुपये  55,840 रुपये 
जयपुर 74,600 रुपये 68,400 रुपये

55,970 रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी महंगा हुआ सोना-चांदी

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना और चांदी दोनों कॉमैक्स पर हरे निशान पर बने हुए हैं. कॉमैक्स पर 13 सितंबर 2024 को गोल्ड 9.87 डॉलर की तेजी के साथ 2,568.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं सिल्वर के दाम में भी आज तेजी  और यह कॉमैक्स पर कल के मुकाबले 0.06 डॉलर महंगी होकर 29.98 डॉलर पर पहुंच गई है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe