Homeराज्यDelhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कूल मौसम, 2 दिन बारिश का येलो अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कूल मौसम, 2 दिन बारिश का येलो अलर्ट

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। न केवल दिल्ली में बल्कि NCR क्षेत्रों में भी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम के ठंडा-ठंडा, कूल-कूल होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान के बढ़ने पर मानों ब्रेक लग गया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 के बीच बना हुआ है। बारिश के इस क्रम में मौसम विभाग ने DELHI-NCR में आज भी बारिश की संभावना जताई और येलो अलर्ट जारी किया है। 

मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद, मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 12KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। बारिश से शहर का मौसम कूल-कूल बना रहेगा। तेज हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली की आबोहवा भी संतोषजनक श्रेणी में है। दिल्लीवाले साफ हवा में सांस ले रहे हैं। हालांकि बारिश होने से लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कुछ ही मिनटों में जाम और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe