Homeराज्यतीन घरों में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का सामान चोरी

तीन घरों में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का सामान चोरी

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में बीती रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की। चोर लाखों का समान ले भागे। यह घटना जिले के एक गांव की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। चोरों ने मदन, मधेश्वरी और बृजनंदन के घर में रात ताला तोड़कर चोरी की है। मदन के घर से 4 लाख रुपए के जेवरात की चोरी मधेशर के घर से 65 हजार रूपए के जेवरात की चोरी की। बृजनंदन के घर से 30 हजार नगद समेत 5 लाख जेवरातों की चोरी की।
बताया जाता है कि तीनों घरों में ताला लगा था। 2 लोग  पटना में जबकि एक व्यक्ति घर में ताला बंद कर इलाज कराने पटना गए थे। पीड़ित ने बताया कि जब हम लोग सुबह उठे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा है। इसकी सूचना गृह स्वामी को दी। परिजन तुरंत गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर की अलमारी, गोदरेज का ताला टूटा व सारा सामान गायब है। चोरों ने कुछ सामान गांव में फेंक दिया था। चोर कीमती सामान ले कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है। थाना अध्यक्ष प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। छानबीन की जा रही है कि घटना कैसे घटी है। जांच के बाद ही मामले का स्पष्ट पता चलेगा। डॉग स्क्वाड को भी बुलाया है। पुलिस उसी के माध्यम से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जिस तरीके से चोरियां हो रही हैं। उससे ग्रामीणों में दहशत है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe