Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-जगदलपुर में दो साल से फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, गला घोंटकर की...

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में दो साल से फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, गला घोंटकर की थी बुजुर्ग की हत्या

जगदलपुर.

जगदलपुर के कुम्हारपारा में दो वर्ष पहले चोरी के नियत से तीन आरोपी एक घर में घुसे थे, जहां एक बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गए थे। इसके बाद दो आरोपी तो गिरफ्तार हो चुके थे। वहीं, एक आरोपी फरार हो गया था, जिसे दो वर्ष बाद पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर लिया। 23 दिसंबर को प्रार्थी अरुण कुमार खत्री निवासी सनसिटी लालबाग ने अपने भाई घेवरचंद खत्री 20 दिसंबर 2022 से घर पर ताला लगाने के बाद से फोन बंद होने से परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

24 दिसंबर 2022 को प्रार्थी अरुण खत्री के साथ गुमशुदा व्यक्ति के घर जाकर ताला तोड़कर अंदर जाकर देखने पर कुम्हारपारा स्थित बंद मकान में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान घेवरचंद खत्री (64) निवासी कुम्हारपारा के रूप में हुई। मामले में मर्ग कायम कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच में मृतक घेवरचंद खत्री का हत्या होने की बात सामने आई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 (भादवि) का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले के दो आरोपियो साधना मंडल व सुहेल उर्फ शाहरूख खान को पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में एक आरोपी कुलेश्वर उर्फ गोलु जो घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार अलग-अलग स्थानो में छिप रहा था।

थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस टीम के द्वारा जिला धमतरी से आरोपी कुलेश्ववर उर्फ गोलू (29) निवासी सुभाष वार्ड कांकेर, जिला कांकेर को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि  20 दिसंबर 2022 को अपने साथी साधना मंडल और सुहेल उर्फ शाहरूख खान के साथ मिलकर मृतक-घेवरचंद खत्री निवासी कुम्हारपारा में गला और पैर में गमछा बांधकर गला घोटकर हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe