Homeदेशबहराइच जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 युवकों की मौत 

बहराइच जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 युवकों की मौत 

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 युवकों की मौत हुई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच-गोंडा मार्ग पर तेलियनपुरवा के पास कोल्हूवा निवासी बाइक सवार प्रेम (30) और उनके दोस्त राजा बाग कोल्हूवा निवासी बल्लू (26) व एक अन्य साथी ई-रिक्शा से टकरा गए। इसमें तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया। 
बता दें कि फर्दा त्रिकोलिय गांव निवासी बाइक सवार नितिन (18) और उनका दोस्त संचित (18) को हुजूरपुर पयागपुर मार्ग के त्रिकोलिया खुटेहना के पास कार ने टक्कर मार दी। जिससे नितिन की मौके पर ही मौत हुई। वहीं, संचित की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग खुटेहना से लौट रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हुए। 
वहीं जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुरवा के पास अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी खैरहनपुरवा की मौत हो गई। इसके अलावा लौकाही के पास बाजार से घर जा रहे थे कि बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में सिंहपुर निवासी सलमान व हरिपुर दाखिला धनपारा के नागेंद्र सिंह की दोनों युवकों की मौत हो गई।
इसके अलावा देर रात कपड़ों की खरीदारी करने गए बाइक सवार पीआरडी जवान व उनके भाई को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में सुजौली के टांडा निवासी 50 वर्षीय बाइक चालक पीआरडी जवान जीते जितेंद्र सिंह पुत्र दर्पण सिंह व 35 वर्षीय छोटा भाई राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe