Homeमनोरंजनविक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ में तीसरे संडे को कमाई में...

विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ में तीसरे संडे को कमाई में आई तेजी, जाने कलेक्शन

इन दिनों सिनेमाघरों में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में दर्शको के एंटरटेनमेंट के लिए मौजूद हैं. हालांकि इन फिल्मों में कुछ ही ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब हो पाई हैं. विक्की कौशल स्टारर ‘बैड न्यूज’ को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शको से खूब प्यार मिला है. हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई लेकिन तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर ‘बैड न्यूज’ ने रफ्तार दिखाई है और अच्छा कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के तीसरे संडे कितनी कमाई की है.

‘बैड न्यूज’ ने 17वें दिन कितना किया कलेक्शन?

‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के अलग कॉन्सेप्ट और विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की जोड़ी ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी बज था. ऐसे में सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘बैड न्यूज’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसने अच्छी शुरुआत की. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन भी किया था. हालांकि दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी गई लेकिन उतार-चढ़ाव के साथ ‘बैड न्यूज’ ने अपने आधे से ज्यादा बजट वसूल कर लिया है. वहीं अब जब सिनेमाघरों में नई रिलीज अजय देवगन की औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की उलझ मौजूद हैं तब भी  ‘बैड न्यूज’ ने अपने तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर तेजी दिखाते हुए अच्छा कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 42.85 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 14.15 करोड़ रहा और अब तीसरे हफ्ते के तीसरे फ्राइडे जहां फिल्म ने 50 लाख कमाई की थी तो तीसरे शनिवार फिल्म ने 100 फीसदी की तेजी के साथ 1 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

‘बैड न्यूज’ क्या वसूल पाएगी अपना बजट?

‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म ने रिलीज के 17 दिनो में तकरीबन 60 करोड़ की कमाई कर ली है.  वहीं फिल्म का बजट 75 से 80 करोड़ बताया जा रहा है ऐसे में अब ये फिल्म अपने लागत वसूलने से कुछ ही करोड़ दूर है. देखने वाली बात होगी की तीसरे हफ्ते में क्या ‘बैड न्यूज’ अपना बजट वसूल कर पाती है या नहीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe