Homeराज्यपटना जू में 8 लाख रुपये की लागत से बनेगी देश की...

पटना जू में 8 लाख रुपये की लागत से बनेगी देश की पहली नेचर लाइब्रेरी

बिहार की राजधानी पटना में देश की पहली नेचर लाइब्रेरी बनने जा रही है. पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना जू में नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. पटना जू में देश की पहली नेचर लाइब्रेरी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इस नेचर लाइब्रेरी की कई खासियतें हैं, जिनमें से एक यह है कि इसका निर्माण असम से लाए गए बांस का इस्तेमाल करके किया जा रहा है, जो वाटरप्रूफ है और जल्दी खराब नहीं होता. जिस बांस से लाइब्रेरी बनाई जा रही है, उसे केन बांस कहते हैं. जो असम में पाया जाता है.

8 लाख की लागत आएगी

इस लाइब्रेरी को इस तरह से बनाया जा रहा है कि यह गर्मियों में ठंडी रहेगी और पूरी तरह से वाटर प्रूफ रहेगी. इस नेचर लाइब्रेरी को बनाने में तकरीबन 8 लाख की लागत आएगी. बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी में कई डिस्प्ले लगाए जाएंगे, जिसमें जंगली जानवरों और जंगल से जुड़ी रोचक जानकारियां दिखाई जाएंगी.

किताबों के अलावा पौधे भी होंगे

इसके अलावा इस लाइब्रेरी में जानवरों से जुड़ी सैकड़ों किताबें रखी जाएंगी जो जंगल के इतिहास और देश के महत्वपूर्ण जंगलों के बारे में जानकारी देंगी. इस नेचर लाइब्रेरी में पर्यावरण से जुड़ी किताबें भी रखी जाएंगी. यहां छात्रों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और कई तरह के पौधे भी लगाए जाएंगे. देश की इस पहली नेचर लाइब्रेरी का उद्घाटन खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe