Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव प्रक्रिया रुकी, बैठक में लिया गया...

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव प्रक्रिया रुकी, बैठक में लिया गया फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के होने वाले चावन को फिलहाल अभी रोक दिया गया है। चेंबर के चुनाव निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि संविधान में बदलाव हुआ है जिसे लेकर रजिस्टर्ड फॉर्म एंड सोसाइटी डिपार्टमेंट ने आपत्ति जताई है इसके बाद चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार रजिस्टर फॉर्म एंड सोसाइटी डिपार्टमेंट में संविधान में हुए बदलाव को लेकर आपत्ति जताई थी जिसकी जानकारी चेंबर अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज हर्षाली को दी थी जिसके बाद चेंबर भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में बैठक के लिए बैठक में आई स्पष्ट के चलते चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जब तक आपत्ति पर कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक के लिए चुनाव स्थगित किए जाते हैं। पार्वती पर कोई निर्णय आने के बाद ही चुनाव प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी इस बैठक में निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव का कहना है कि, कुछ लोगों ने रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी में आपत्ति लगाई गई है, वो पूरी तरह निराधार है। आगामी चैंबर चुनाव को लेकर उनकी नियत साफ झलक रही है कि वे मैदान में खुलकर अमर पारवानी और उनकी टीम का सामना नहीं कर सकते, वे संविधान संशोधन का बहना बनाकर अनर्गल बाते कर रहे हैं।

जबकि वे जानते हैं कि चैंबर के संविधान संशोधन की प्रक्रिया विधिवत और पूरी पारदर्शिता से हुआ है। वे ऐसा कहते हैं कि चैंबर इनकी मातृ संस्था है, लेकिन मातृ संस्था होने के बाद भी वे इसे दूषित करने प्रयास कर रहे है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स का चुनाव सितंबर के आखिर में होने वाले थे, लेकिन अब चुनाव प्रक्रिया स्थगित होने के बाद यह कब होगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe