Homeराज्यप्रीत विहार में कोचिंग सेंटर का बेसमेंट सील

प्रीत विहार में कोचिंग सेंटर का बेसमेंट सील

नई दिल्ली । राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए हादसे के बाद नगर निगम की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को प्रीत विहार में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया। दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा पूरी दिल्ली में ऐसे बहुत सारे कोचिंग संस्थान हैं जो बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रहे हैं। हम ऐसे सभी कोचिंग संस्थान पर सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर कोई अधिकारी इसमें दोषी पाया जाएगा, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को छह कोचिंग सेंटर सील किए गए थे। इनमें करोल बाग जोन में पांच और मुखर्जी नगर के नेहरू विहार में एक कोचिंग सेंटर शामिल है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए जलभराव में डूबने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले का संज्ञान लेने की मांग करते हुए एक अधिवक्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संचालित ऐसे सभी संस्थानों और पुस्तकालयों का तत्काल सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश देने का भी आग्रह किया। अधिवक्ता सत्यम सिंह ने पत्र में लिखा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नियमों का उल्लंघन कर अनगिनत कोचिंग सेंटर चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe