Homeदेशदिल्ली की INA मार्केट के फास्ट फूड रेस्तरां में लगी भीषण आग

दिल्ली की INA मार्केट के फास्ट फूड रेस्तरां में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार तड़के एक रेस्टोरेंट में भयंकर आग लग गई. यह आग आईएनए मार्केट में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग लगने की सूचना के बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. इस हादसे में 4 से 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

यह घटना सोमवार तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. इस दौरान दुकानें बंद थीं और स्टाफ नींद में सोए हुए थे. जब आग लगी तो उन्हें भनक भी नहीं लगी. जब तक वे समझ पाते, तब तक आग भयंकर रूप ले चुका था. जो कुछ लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4-6 लोग घायल

 
दिल्ली फायर सर्विस के एसटीओ मनोज महलावत ने कहा, ‘हमें सुबह 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली. 7-8 दमकल गाड़ियां यहां भेजी गईं… 2 रेस्टोरेंट में आग लग गई और 4-6 लोग घायल बताए जा रहे हैं… आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है… रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी…”

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe