Homeराज्यबेतिया के बैरिया बाजार में गर्मी के कारण 20 स्कूली बच्चे बेहोश,...

बेतिया के बैरिया बाजार में गर्मी के कारण 20 स्कूली बच्चे बेहोश, 2 गंभीर 

पटना। बिहार में बीते दो दिनों से ज्यादा बारिश नहीं हो रही है। उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। वहीं गुरुवार को गर्मी के कारण बेतिया के बैरिया बाजार में उमस भरी गर्मी के कारण 20 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। 
जहानाबाद में गर्मी के कारण बेचैनी महसूस होने से अचानक 9 छात्राएं बेहोश हो गईं। इधर कटिहार में भी चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। 34 डिग्री टेंपरेचर है लेकिन 40 डिग्री से ज्यादा अहसास हो रहा है। वहीं बिहार के कई जिलों में अभी भी बाढ़ की स्थिति है। सुपौल सदर प्रखंड के मूंगरार गांव में एक महादेव का मंदिर भी कोसी नदी में समा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इधर मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की टर्फ लाइन फिलहाल बिहार से नहीं गुजर रही है। इस वजह से बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई से एक बार फिर से राज्य में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 26 जिलों में आज हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe