Homeदेशशहीद बृजेश के पिता ताबूत पर फेरते रहे हाथ और मां आंसूओं...

शहीद बृजेश के पिता ताबूत पर फेरते रहे हाथ और मां आंसूओं को दुपट्टे में समेटती रही

दार्जिलिंग। जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा का दार्जिलिंग में अंतिम संस्कार किया गया। अपने बेटे को आखिरी विदाई देते हुए बृजेश थापा के माता-पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पिता शहीद बेटे के ताबूत पर हाथ फेरते रहे हैं और हथेलियों से छूकर चूम रहे हैं। मां अपनी ममता के आंसू दुपट्टे में समेट रही हैं, जबकि बहन, माता और पिता को हौसले देते हुए उनकी पीठ पर हाथ फेरकर गले लगा रही है।  
इस वीडियो को देखकर वहां मौजूद लोग भी आंसू को नहीं रोक पाएं। जिस तरह शहीद के पिता अपने बेटे के ताबूत को आखिरी बार कांपते हुए हल्के हाथों से छू रहे हैं ऐसा लग रहा है मानो बेटा सो रहा हो, और वह ज्यादा जोर से छूने की आहट उठ न जाए। वहीं शहीद बृजेश की मां ताबूत पर लगी फोटो को रोते हुए बार-बार छू रही है। इस बीच बहन अपने मां-पिता को हौसला दे रही है। बेटे को आखिरी श्रद्धांजलि देने के बाद माता और पिता भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं।  
बता दें डोडा में शनिवार रात घने जंगलों के बीच आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और अजय शहीद  हो गए थे। बृजेश थापा दार्जिलिंग के बड़ा गिंग बाजार में रहते थे। उनकी तीन पीढ़ियां सेना में रह चुकी हैं। बृजेश के पिता खुद कर्नल रैंक से रिटायर हुए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe