Homeदेशगर्मी से मिली राहत, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश; जाने कब दस्तक देगा...

गर्मी से मिली राहत, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश; जाने कब दस्तक देगा मानसून

देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

साथ ही आज दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही मॉनसूनी हवाएं चल रही हैं। अब दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। अगले कुछ घंटों में गुरुग्राम पालम, द्वारिका, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

वहीं यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज सुबह-सुबह बारिश का एंट्री होगी। बाकी जिलों में भी बादल छाने के साथ बरसात की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 से 29 जून को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मॉनसून का असर हिमालयी राज्यों पर भी दिखाई देगा। यहां भी एक दो दिन में ये एक्टिव होगा।

बिहार में तेज आंधी के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो-तीन दिनों में राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी के साथ बारिश होगी। उत्तर बिहार में भयंकर बारिश की संभावना है, पटना सहित कुछ IMD के मुताबिक, सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की होगी। बताया जा रहा है इस हफ्ते अधिकतर जिलों में उमस जारी रहेगी लेकिन हीट वेव और प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी। जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

एमपी में पहुंचा मॉनसून

वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान की अगर बता करें तो यहां 27 से 30 जून तक तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3-4 दिन दोनों जगह तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। एमपी की बात करें तो यहां भी मौसम सुहावना बना हुआ है। लगभग 50 जिलों में मानसून पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe