Homeराज्यमध्यप्रदेश26 जनवरी की परेड में शामिल होगी 'खजराना गणेश मंदिर' की झांकी,...

26 जनवरी की परेड में शामिल होगी ‘खजराना गणेश मंदिर’ की झांकी, योजना तैयार

इंदौर: शहर में आस्था का प्रमुख केंद्र खजराना गणेश मंदिर की झांकी इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी। इंदौर के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब शहर के किसी मंदिर की झांकी परेड में शामिल होगी। 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में एक दर्जन से अधिक सरकारी विभागों की झांकियों में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी निकाली जाएगी। झांकी में मंदिर का मास्टर प्लान प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा गर्भगृह में प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। सोमवार देर रात खजराना गणेश मंदिर कार्यालय स्थित सभागार में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मंदिर की झांकी निकालने, मास्टर प्लान के तहत जल्द काम करने, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर समिति का सहायता केंद्र स्थापित करने और नवनिर्मित भक्त सदन व प्रवचन हॉल के संचालन सहित महाशिवरात्रि की तैयारियों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रसाद को लेकर FSSAI से लिया जाएगा परामर्श।

मंदिर में प्रबंध समिति द्वारा तैयार किए जा रहे लड्डू प्रसादी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शहर की प्रतिष्ठित मिष्ठान संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा, ताकि प्रसाद की गुणवत्ता में कोई कमी न आए। आर्किटेक्ट हिमांशु द्वारा प्रस्तुत प्लानिंग पर विस्तार से चर्चा कर प्लानिंग को मंजूरी देने के बाद FSSAI के अधिकारियों से भी परामर्श लिया जाएगा।

महाकाल मंदिर के प्रसाद एटीएम का अध्ययन

अब जल्द ही शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे देश के विभिन्न शहरों से आने वाले बप्पा के भक्तों को मंदिर के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। कलेक्टर द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मंदिर के लड्डुओं के लिए एटीएम (प्रसाद काउंटर) लगाए जाएंगे। इसके लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगे प्रसाद एटीएम का अध्ययन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe